मेरठ, बरेली, झांसी व प्रयागराज में मेट्रो चलाने की तैयारी, जानिए

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूपी के मेरठ, बरेली, झांसी व प्रयागराज में मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही हैं। इसको लेकर शासन ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन शहरों में लाइट या नियो मेट्रो चलाई जाएगी। इसको लेकर योजना तैयार की जा रही हैं। सरकार ने इन शहरों में मेट्रो को लेकर फिजिविलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ डीपीआर तैयार करने को कहा हैं।

आपको बता दें की यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद अब मेरठ, बरेली, झांसी व प्रयागराज में मेट्रो चलाने की तैयारी तेज कर दी गई हैं। वहीं गोरखपुर में लाइट मेट्रो परियोजना की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी मेट्रो की जगह रोप-वे की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई हैं। इस बैठक में यूपी के चार शहरों में मेट्रो को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment