गोरखपुर से पुणे, गोवा व चेन्नई के लिए शुरू होगी उड़ान

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर से पुणे, गोवा व चेन्नई के लिए शीघ्र ही उड़ान सेवा शुरू की जा सकती हैं। इसको लेकर एयरइंडिया और विस्तारा एयरलाइन्स जल्द ही एयरपोर्ट आथारिटी को प्रस्ताव भेजेगा। 

खबर के अनुसार हवाई अड्डा सलाहकार समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक में ये फैसला किया गया हैं की विस्तारा और एयर एशिया एयरलाइंस को जाेड़कर गोरखपुर से पुणे, गोवा, चेन्नई और जम्मू की उड़ान शुरू हो, ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। 

वहीं गोरखपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु की बंद चल रही फ्लाइट को शुरू कराने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई हैं। एयरपोर्ट निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि विंटर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान भरेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से विस्तारा और एयर एशिया जल्द ही अपनी सेवा शुरू करेगी। इससे यहां के यात्रियों को काफी फायदा होगा। साथ ही साथ गोरखपुर से देश के कई बड़े शहरों के लिए लोगों को सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment