दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 282 पदों पर वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 300 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .नेशनल एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Project Associate I, Project Assistant

 योग्यता : बीएससी, एमएससी, बीटेक, डिप्लोमा आदि।

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : दिल्ली।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.neeri.res.in

2 .मुंबई रेलवे विकास कारपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Project Engineer

 योग्यता : बीटेक, बीई।

 पदों की संख्या : कुल 30 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

 वेतनमान : 40,000 - 140,000 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.mrvc.indianrailways.gov.in

3 .कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) में कई पदों पर निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Veterinary Inspector

 योग्यता : डिप्लोमा पास। 

 पदों की संख्या : कुल 250 पद। 

 वेतनमान : 21400-42000/- प्रतिमाह। 

 नौकरी करने का स्थान : बेंगलुरु। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 नवंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : http://kea.kar.nic.in 

ऐसे करें अप्लाई : दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment