मुंबई से गोरखपुर, बलिया, मालदा, समस्तीपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: त्योहारों के इस सीजन में भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, बलिया, मालदा, समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो।

खबर के अनुसार दीपावली और छठ पूजा पर घर जानें की चाहत रखने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया हैं। यात्रीगण IRCTC की वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों की डिटेल्स और स्टॉपेज के बारे में जान सकते हैं और टिकट भी बुक कर सकते हैं। 

मुंबई से गोरखपुर, बलिया, मालदा, समस्तीपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 02105/02106 : लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन लोकमान्य तिलक से प्रत्येक बुधवार को 19 से 26 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य से भोर में सवा पांच बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से भोर में तीन बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर सवा एक बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01025/01026 : दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तीन से 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन दादर से दोपहर सवा दो बजे खुलेगी और अगले दिन रात 1.45 बजे बलिया पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन बलिया से अपराह्न सवा तीन बजे खुलेगी और दूसरे दिन भोर में 03.35 बजे दादर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01027/01028 : दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दादर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार को एक से 30 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन दादर से दोपहर सवा दो बजे  खुलेगी और दूसरे दिन भोर में 02:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर सवा दो चलेगी और दूसरे दिन भोर में 03.35 बजे दादर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01031/01032 : छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.05 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन मालदा टाउन से दोपहर 12.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन भोर में 3.30 बजे छत्रपति शिवाजी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01043/01044 : लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-समस्तीपुर सुपरफास्ट ट्रेन लोकमान्य तिलक से प्रत्येक रविवार व गुरुवार दिनांक 20 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य से दोपहर सवा 12 बजे खुलेगी और अगले दिन रात सवा नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से रात साढ़े 11 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment