झांसी-पुणे के बीच चलेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: दिवाली-छठ के मौके पर घर जानें की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने झांसी-पुणे के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार इस रूट पर स्पेशल ट्रेन के संचालन होने से उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश के लोगों को भी बहुत फायदा होगा। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन तक चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन नवंबर के पहले सप्ताह तक किया जायेगा। इससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी। 

झांसी-पुणे के बीच चलेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 01922 : वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन दोपहर 12.50 बजे झांसी रेलवे स्टेशन से चलेगी। वहीं ललितपुर से 13.55, बीना से 15.4, विदिशा से 16.42, भोपाल से 17.40, होशंगाबाद से 18.59, इटारसी से 19.30, खंडवा से 22.23, भूसावल से 00.15, मनमाड़ से 04.00, कोपरगांव से 05.00, अहमदनगर से 06.55, दौंड कॉर्ड लाइन  10.05 बजे रवाना होकर 11.35 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01921 : पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट ट्रेन गुरुवार को दोपहर 15.15 बजे पुणे रेलवे स्टेशन से खेलेगी। वहींदौंड कॉर्ड लाइन से 16.15, अहमदनगर से 17.20, कोपरगांव से 19.00, मनमाड़ से 20.20, भूसावल से 22.45, खंडवा से 00.40, इटारसी से 03.10, होशंगाबाद से 03.30, भोपाल से 05.00, विदिशा से 05.42, बीना से 07.10, ललितपुर से 08.07 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 09.35 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment