पटना, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों के विधायकों को ये सुविधाएं मिलेगी फ्री

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने पटना, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों के विधायकों को बिजली की सुविधाएं फ्री कर दी हैं। साथ ही साथ इनके हेल्थ सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के विधायकों को 30 हजार यूनिट फ्री बिजली देने के बाद अब उनके चिकित्‍सा जांच की राशि में भी दस गुणा बढ़ोतरी की गई है। बिहार के विधायकों-पूर्व विधायकों को अब हेल्थ चेक के लिए दो हजार रुपये की बजाय 20 हजार तक दिए जाएंगे।

हालांकि ये सुविधा फिलहाल 40 पार के विधायकों को देने का प्रस्ताव लाया गया हैं। यानि की बिहार के वो सभी विधायक जिनकी उम्र 40 के पार हैं उनके हेल्थ चेक अप की राशि दो हजार रुपये से बढ़ा कर 20 हजार किया जायेगा।

आपको बता दें की बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कक्ष में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया हैं। इससे पहले सरकार ने विधायक और विधान पार्षदों के लिए एक वर्ष में 30 हजार यूनिट फ्री बिजली की व्‍यवस्‍था कर दी है।

0 comments:

Post a Comment