जमुई, मुंगेर, भोजपुर, बांका की छात्राएं करें आवेदन, मिलेंगे 50 हजार

न्यूज डेस्क: बिहार के जमुई, मुंगेर, भोजपुर, बांका समेत प्रदेशभर की स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं मुख्‍यमंत्री बालिका (स्‍नातक) प्रोत्‍साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद सरकार के द्वारा इन छात्राओं को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। 

आपको बता दें की बिहार में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा मुख्‍यमंत्री बालिका (स्‍नातक) प्रोत्‍साहन योजना की शुरूआत की गई हैं। इस योजना के तहत स्नातक पास करने वाली लड़कियों को सरकार के द्वारा 50-50 हजार रुपये दिए जाते हैं। 

खबर के अनुसार अगर आपने भी स्नातक पास किया हैं तो आप बिहार सरकार के वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया हैं। अब तक तीन लाख से अधिक छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं। 

ऐसे करें आवेदन : अगर आप मुख्‍यमंत्री बालिका (स्‍नातक) प्रोत्‍साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल http://edudbt.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हैं।

0 comments:

Post a Comment