खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के पदों पर भर्ती को लेकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। शासन से अनुमति मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षक के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।
आपको बता दें की स्कूली शिक्षा में कंप्यूटर की उपयोगिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार राज्य के सभी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर के पदों पर भर्ती की योजना बना रही हैं। इसके लिए सरकार वित्त विभाग से भी की राय ले रही है।
नई शिक्षा नीति में छात्रों को हाइब्रिड मोड में पढ़ाई कराने का प्रस्ताव है। ऐसे में सरकार बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से वंचित नहीं रख सकती हैं। इसलिए जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मंजूर किया जायेगा और चयन आयोग द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment