यूपी के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज समेत 10 जिलों में भारी बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज समेत 10 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने आज यानि की सोमवार को यूपी के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, वाराणसी,  जौनपुर और संत रविदास नगर में मध्यम से लेकर भारी बारिश तक का येलो अलर्ट जारी किया हैं।

बता दें की प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ट्रफ के कारण मध्यम से भारी बारिश की आशंका हैं। इन जिलों के अलावे भी राज्य के अन्य कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात के भी आसार हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिनों में प्रयागराज सोनभद्र और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं अन्य जिलों में भी एक दो स्थान पर छिटपुट बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर पूर्वानुमान लगाया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment