खबर के अनुसार मॉनसून ट्रफ पटना से होकर गुजर रहा है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से उत्तरी ओडिशा तक फैला है। जिसके प्रभाव से बिहार के 25 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।
वहीं कैमूर, नवादा और रोहतास जिले में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बिहार के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई हैं। वहीं लोगों को वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज यानि की सोमवार को उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment