मुंबई में 53 Assistant Law Officer पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: मुंबई में 53 Assistant Law Officer पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Assistant Law Officer : कुल 34 पद।

Assistant Law Officer (Grade-II) : कुल 19 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : Open Category Candidates के लिए आवेदन शुल्क 1,000/- रुपया, जबकि BC/ OBC Candidates के लिए 900/- रुपया। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकाररिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://portal.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त 2023 

वेतनमान : 38600-151100/- प्रतिमाह। 

नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

0 comments:

Post a Comment