खबर के अनुसार दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को दानापुर से खुलेगी। जबकि एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से 27 अगस्त तक सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को बेंगलुरु से खुलेगी।
ट्रेन का शेड्यूल?
ट्रेन नंबर 03241 : दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को दानापुर से 3 बजे खुलकर रविवार को 1 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03242 : एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से 27 अगस्त तक सप्ताह में एक दिन रविवार को रात 11:25 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु से खुलेगी और मंगलवार की रात 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
नोट : यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू में भी रुकेगी। वहीं डीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, काटपाडी के रास्ते एसएमवीटी, बेंगलुरु जाएगी।
0 comments:
Post a Comment