बता दें की जमीन खरीद-बिक्री के दौरान लोगों को भू-नक्शा की जरूरत पड़ती हैं ताकि जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मामूल हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भू-नक्शा ऑनलाइन आर्डर करने की सुविधा प्रदान की हैं।
बिहार में खेत का भू-नक्शा ऑनलाइन आर्डर करें?
1 .सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप को गूगल क्रोम को ओपन करें।
2 .इसके बाद गूगल क्रोम में dlrs bihar के ऑफिसियल वेबसाईट को सर्च करें।
3 .वहा आपको होम पेज पर ही डोर स्टेप डिलीवरी का आइकन मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर दीजिए।
4 .अब सबसे पहले सर्च मैप हियर का फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको जिस भी जगह का नक्शा चाहीए वो जानकारी भर दर्ज करें।
5 .उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart कर देना है और ऑनलाइन पेमेंट करके खेत का भू-नक्शा आर्डर करना हैं।
6 .उसके बाद आपके एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के द्वारा एक सप्ताह के अंदर आपके घर पर जमीन का नक्शा पहुंच जायेगा।
0 comments:
Post a Comment