डुमराव, बक्सर और चौसा स्टेशन बनेगा आधुनिक और हाईटेक

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे डुमराव, बक्सर और चौसा स्टेशन को आधुनिक और हाईटेक बनाने जा रही हैं। इसके लिए रेलवे ने डीपीआर व निविदा की भी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। 

खबर के अनुसार डुमराव, बक्सर और चौसा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया हैं। इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ यात्रियों के लिए स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा। 

वहीं स्टेशन पर बड़े यात्री शेडों का निर्माण किया जायेगा। वेटिंग हॉल का आधुनिकीकरण, वेटिंग हॉल को वातानुकूलित बनाया जायेगा। साथ ही साथ पार्किंग बनाये जाएंगे, वहीं शीतल पेयजल के स्त्रोतों की संख्या बढ़ाई जाएगी, शौचालयों का निर्माण किया जायेगा।

बता दें की दानापुर मंडल के नवपदस्थापित डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने चौसा, बक्सर, और डुमरांव स्टेशन का निरीक्षण किया हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया की अमृत भारत स्टेशन योजना में इन स्टेशनों को चुना गया हैं। जल्द ही इन स्टेशनों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment