बता दें की बिहार सरकार देसी गाय की खरीद पर एससी/एसटी वर्ग के लोगों को 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही हैं। जबकि सभी वर्गों के लिए 50 फीसदी का अनुदान निर्धारित किया गया हैं। सरकार से अनुदान लेकर आप इस गाय को खरीद सकते हैं।
गिर गाय कितना देती हैं दूध : दरअसल गिर गाय एक ऐसी नस्ल की गाय है जो रोजाना औसतन 12-20 लीटर तक दूध देती है। अगर आप अच्छे से इसका पालन पोषण करते हैं तो ये गाय इससे भी ज्यादा दूध दे सकती हैं। बता दें की गाय की यह देशी नस्ल ज्यादातर गुजरात राज्य में पाई जाती है।
गिर गाय की कीमत : गिर गाय की कीमत भारतीय बाजारों के अनुसार 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है। बिहार में भी कई लोग इस गाय का पालन कर रहे हैं। इस गाय के पालन से किसानों को अच्छी कमाई होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
0 comments:
Post a Comment