बिहार के पटना, पूर्णिया, दरभंगा समेत 14 जिलों में चौड़ी होगी सड़कें

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया, दरभंगा समेत 14 जिलों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

बिहार के पटना, पूर्णिया, दरभंगा समेत 14 जिलों में चौड़ी होगी सड़कें?

दरभंगा में बेनीपुर चैनेज का निर्माण होगा।

छपरा में एसएच 90 के 34.71 किमी का चौड़ीकरण होगा।

नवादा जिले में हिसुआ से खंडवा सड़क का चौड़ीकरण होगा।

सोनपुर में कपरफोड़ा से दरिहारा सड़क का चौड़ीकरण होगा।

मधेपुरा जिले में करमा-आलमनगर सड़क का चौड़ीकरण होगा।

झंझारपुर में खुटौना बाजार से तेनुआही पथ का चौड़ीकरण होगा।

पूर्णिया जिले में धमदाहा से बनमनखी सड़क का चौड़ीकरण होगा।

किशनगंज में बहादुरगंज से टेढ़ागाछ सड़क का चौड़ीकरण होगा।

पटना जिले में किंजर-पालीगंज-रानी तालाब सड़क का चौड़ीकरण होगा।

गोपालगंज जिले में मीरगंज-भोरे की 29.14 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण होगा। 

बेगूसराय जिले में दलसिंहसराय-कैदराबाद-मालती पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा।

मुंगेर जिले में खड़गपुर सेतारापुर सड़क का 12.3 किमी में चौड़ीकरण किया जायेगा।

कटिहार जिले में कुरूम सेगायघट्टा वाया बलिया, बेलोन व सालमारी सड़क का चौड़ीकरण होगा।

सीतामढ़ी जिले में एसएच 87 का बायां हिस्सा रुन्नीसैदपुर-पुपरी-परिहार-मिसवा सड़क का चौड़ीकरण होगा।

दरभंगा जिले मेंअशोक पेपर मिल से बिंदेश्वरस्थान वाया फेकला, चिकनी में चौड़ीकरण व पुल का निर्माण होगा।

औरंगाबाद जिले में उत्तर कोईली नगर बारा फॉल से एनएच-दो वाया माहिबिघा रामनगर सिमरी गोरीडिह परसा, गणेश मरार, अनकोरहा, खेरा, लोहापिपरा नकाई, मालुखैरा तक चौड़ीकरण होगा।

0 comments:

Post a Comment