मिर्जापुर, देवरिया, कुशीनगर समेत इन जिलों में सूखे का खतरा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सामान्य बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मिर्जापुर, देवरिया, कुशीनगर समेत कई जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे का खतरा मडराने लगा हैं।

खबर के अनुसार राज्य में सूखे जैसे हालत को देखते हुए अब यूपी सरकार भी अलर्ट पर आ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करके अगस्त में स्थिति का आकलन करने का आदेश दिया है।

बता दें की उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, संतकबीरनगर, मऊ, मिर्जापुर, देवरिया, कुशीनगर, कौशाम्बी जिले में 60-99 फीसदी तक कम वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसके कारण इन जिलों के किसानों को धान की रोपनी करने में काफी दिक्कत आ रही हैं। 

वहीं 28 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सामान्य से 64.8 प्रतिशत बारिश ही हुई है, जिसके कारण इन जिलों के हालात सबसे खराब हैं। किसानों का कहना है की अगले कुछ दिन अच्छी बारिश नहीं होती हैं तो वो धान की रोपनी कर कर पाएंगे।

0 comments:

Post a Comment