गुजरात में बिगड़ेगा मौसम, वडोदरा-सूरत समेत इन 15 जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की रविवार को गुजरात के कई जिलों में मौसम बिगड़ने वाला हैं। मौसम विभाग ने वडोदरा-सूरत समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार रविवार को गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, भरूच, जूनागढ़, आनंद, अरावली, दाहोद, वलसाड, सौराष्ट्र, गिर सोमनाथ, कच्छ, जामनगर, खेड़ा आदि जिलों में माध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान के हवाले से कहा है की रविवार को गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती हैं। साथ ही साथ एक-दो स्थान पर तेज हवाएं चल सकती हैं। 

गुजरात में मानसून का सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण दो और तीन अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। वहीं 15 अगस्त तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment