बिहार में हम आमतौर पर खेत या जमीन को बीघा, एकड़, कट्ठा, हैक्टेयर, ईंच, फुट, गज, धुर, डिसमिल आदि में जमीन की मापी करते हैं। इसकी मापी करने से पहले हमे जमीन का नक्शा देखना होता हैं और नक्शे के आधार पर हम जमीन की नापी करते हैं।
आपको बता दें की जमीन नापने का कोई तय फार्मूला नहीं है लेकिन इसके प्रचलित मात्रक बीघा, कट्ठा, डिसमिल आदि होते है जिसका इस्तेमाल हम जमीन की नापी करते हैं। भू-नक्शा के आधार पर अमीन के द्वारा सीकड़ गिराया जाता हैं।
ऐसे करें मापी: सबसे पहले भू-नक्शा के आधार पर जमीन की बाहरी भुजाओं को नाप लें। इसके बाद सादे कागज में इस माप का एक नक्शा बना लें। यह नक्शा त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त, बहुभुज आदि आकार का होगा। इसके बाद गणित का फार्मूला लगाकर जमीन का क्षेत्रफल जान सकते हैं, इसके बाद इसे बीघा, कट्ठा, डिसमिल आदि में इसे बदल लें।
बिहार में भू-नक्शा से जमीन कैसे मापा जाता है?
1 बीघा : 43560 स्क्वायर फीट
1 हेक्टयर : 107, 639 स्क्वायर फीट
1 एकड़ : 4046.8 स्क्वायर फीट
1 धूरी : 68.0625 वर्ग फुट
1 कट्ठा : 1361.25 वर्ग फुट,
1 बीघा (बिहार) में 20 कट्ठे हैं।
1 बीघा : 4.94 कनाल
1 बीघा : 0.01264 हेक्टेयर
1 वर्गमिल : 640 एकड़, 259 हेक्टयर
1 हेक्टयर 2.47100 एकड़, 100 × 100 वर्ग मीटर।
0 comments:
Post a Comment