बक्सर : बिहार में 29 जुलाई से एक्टिव होगा मानसून

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 29 जुलाई से मानसून का सिस्टम एक्टिव हो जायेगा। जिसके कारण राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून रेखा जैसलमेर, कोटा, मंडला होते हुए उत्तरी आंधप्रदेश दक्षिण ओडिशा के पास से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है। जिसके कारण बिहार में बारिश नहीं हो रही हैं। लेकिन जल्द ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा। 

बता दें की पूरे बिहार में कल यानि की 29 जुलाई से मानसून एक्टिव होना शुरू होगा। जिसके कारण राज्य के कुछ जिलों में मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने आसमानी बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट किया हैं। 

मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों को वज्रपात से सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 29 से 3 अगस्त तक बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment