बिहार में 9500 लोगों का राशन कार्ड हुआ रद्द

न्यूज डेस्क: बिहार में राशन कार्ड का लाभ लेने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 9500 लोगों का राशन कार्ड रद्द किया गया हैं। ये लोग बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश से भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे थें। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सटे बिहार के पश्चिम चंपारण जिला स्थित बगहा अनुमंडल में 9500 लोगों का राशन कार्ड रद्द किया गया हैं। ये लोग बिहार सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी सरकार की उपभोक्ता सूची में शामिल थें। 

बता दें की आफलाइन व्यवस्था के कारण कई लोगों बिहार और उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र बनवाकर दोनों जगह से राशनकार्ड का लाभ उठा रहे थें। लेकिन जब आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने के आदेश दिए गए तो उसके बाद इनकी पोल खुल गई हैं। 

विभाग के आदेश के बाद ठकराहां में 5561, भितहा में 2750, मधुबनी में 2644, बगहा-दो में 1509, पिपरासी में 1313, रामनगर में 392 और बगहा-एक में 1012 लाभार्थी को चिन्हित किया गया हैं। इन सभी पर आगे की कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment