खबर के अनुसार यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन को विस्तार किया हैं। इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार होने से इंदौर से पुणे जाना आसान हो जायेगा। साथ ही साथ इससे वडोदरा और सूरत के यात्रियों को भी सुविधा होगी।
इस ट्रेन का शेड्यूल?
गाड़ी संख्या 09324 : इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल अब 31 अगस्त, 2023 तक अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 09323 : पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल अब 1 सितंबर, 2023 तक अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये दोनों ट्रेन : देवास , उज्जैन , नागदा , रतलाम , गोधरा , वडोदरा , सूरत , वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावाला।
0 comments:
Post a Comment