खबर के अनुसार मानसून ट्रफ श्री गंगानगर, रोहतक, लखनऊ से होते हुए बिहार के गया जिले के ऊपर से गुजर रही है। इससे बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता का प्रवाह बढ़ गया है। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं।
आपको बता दें की अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भाग के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। जबकि उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व व दक्षिण पूर्व इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, रोहतास, कैमूर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की हैं। इन जिलों के अलावे अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment