बिहार के कैमूर, बक्सर, भोजपुर समेत 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की शनिवार को बिहार के कैमूर, बक्सर, भोजपुर समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

मौसम विभाग पटना के अनुसार आज यानि की शनिवार को बिहार के कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, सुपौल, औरंगाबाद, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

बता दें की बिहार के इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान हैं। वहीं इन जिलों के अलावे राज्य के अन्य कई जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम विभाग ने एक अगस्त तक पूरे राज्य में वज्रपात एवं मेघगर्जन का येलो अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई हैं। वहीं हरे पेड़-पौधें और बिजली के खम्भे से दूरी बनाकर रहने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment