बता दें की सरकार किसानों को 750 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान देगी। धान का बिचड़ा व जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई हेतु 1,500 रुपये प्रति एकड़। जबकि धान, मक्का व अन्य खऱीफ फसलो के अधिकतम 3 सिंचाई हेतु 2,250 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा।
बिहार में डीजल अनुदान के लिए नियम और शर्ते?
1 .डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड होनी चाहिए, वहीं रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा।
2 .डीजल अनुदान के लिए रसीद 22 जुलाई 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक का हीं मान्य होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
3 .डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही भेजी जाएगी।
4 .गैर रैयत को वार्ड सदस्य से सत्यापन और कृषि समन्वयक से पहचान कराकर ही आवेदन करना होगा।
5 .रैयत को आवेदन करते समय जमीन का रसीद देना होगा।
6 .डीजल अनुदान उन्हीं किसानों को मिलेगा जो विभाग द्वारा निबंधित हैं।
7 . प्रत्येक परिवार के एक ही सदस्य डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
8 .किसानों को अधिकतम आठ एकड़ जमीन तक डीजल अनुदान दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment