खबर के अनुसार बिहार में बारिश नहीं होने से कई जिले सूखे की चपेट में हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत नि:शुल्क बीज का वितरण करेगी। इसकी जानकारी कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने दी हैं।
मंत्री ने कहा है की 15 अगस्त तक धान की रोपनी नहीं होने की स्थिति में किसानों के लिए धान, संकर मक्का, अरहर, उड़द, तोरिया, सरसों, मटर, भिंडी, मूली, कुल्थी, मडुआ, सावा, कोदो, ज्वार और बरसीम के 41 हजार 264 क्विंटल बीज की व्यवस्था की गई है।
बता दें की आकस्मिक फसल योजना के तहत इन 15 तरह के बीज का वितरण किया जायेगा, ताकि किसान इन फसलों का उत्पादन कर सकें, ये फसल कम समय में तैयार हो जाते हैं। इससे किसानों को सूखे के कारण हुए नुकसान की भरपाई होगी।
0 comments:
Post a Comment