यूपी में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद से लेकर झांसी तक होगी बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज यूपी के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। आज बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद से लेकर झांसी तक बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद से लेकर आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, पीलीभीत, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, लखीमपुर खीरी, जालौन, कानपुर देहात,बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, झांसी तक बारिश का अलर्ट हैं। 

बता दें की यूपी के इन जिलों गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी किया हैं तथा खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसके कारण यूपी के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment