खबर के अनुसार रेलवे ने दानापुर व बेंगलूरु के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन में चार अतिरिक्त एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे इस ट्रेन में अब 24 कोच होंगे। इससे यात्रियों को आसानी के साथ सीट मिल जायेगा।
बता दें की वर्तमान में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच हैं। लेकिन इसमें कोच की संख्या बढ़कर 24 हो जाएगी, यह बदलाव अगामी एक अगस्त से दानापुर से तथा एसएमभीवी, बेंगलूरू से तीन अगस्त से प्रभावी होगी।
अगर आप ट्रेन नंबर 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें। साथ ही साथ आप ऑनलाइन के द्वारा ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment