सूरत, वडोदरा के रास्ते चलने वाली बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन के 30 फेरे बढ़े

न्यूज डेस्क: बांद्रा से गोरखपुर के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के 30 फेरे बढ़ा दिए हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई से 2 सितंबर तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पहले की तरह की सूरत, वडोदरा के रास्ते चलेगी। यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

ट्रेन संख्या 05054 : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 10.45 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 05053: गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई से एक सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे गोरखपुर से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 4.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment