बक्सर : बिहार में 614 पदों पर चल रही सरकारी भर्ती

बक्सर : बिहार में 614 पदों पर सरकारी भर्ती चल रही हैं। ये भर्ती दो अलग-अलग संस्थनों के द्वारा निकाली हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। 

1 .Bihar Vidhan Parishad Various Vacancy 2023 Online

पद का नाम : Reporter, Asst, Assistant Caretaker, DEO, LDC & Other Vacancy

पदों की संख्या : कुल 172 पद। 

योग्यता : 10वीं, 12वीं, स्नातक।

चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : बिहार। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अगस्त 2023

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://biharvidhanparishad.gov.in//

2 .BPSC 69 CCE Online Form 2023

पद का नाम : 69th CCE

पदों की संख्या : कुल 442 पद। 

योग्यता : ग्रेजुएट्स। 

चयन प्रक्रिया : एग्जाम, इंटरव्यू के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 अगस्त 2023

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://bpsc.bih.nic.in/Application.htm

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। क्यों की इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment