छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 88 पदों पर वैकेंसी, नोटिश जारी

न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 88 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए CMHO Office, Durg द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Dresser Grade 01 : कुल 13 पद।

Dresser Grade 02 : कुल 06 पद।

OPD Attendant : कुल 05 पद।

Peon/Class-IV : कुल 08 पद।

Peon/Ward Boy : कुल 11 पद।

Came : कुल 26 पद।

Sweeper : कुल 11 पद।

Chowkidar : कुल 08 पद। 

योग्यता : बता दें की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 8वीं, 12वीं पास होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

आवेदन प्रक्रिया : आप आधिकारिक वेबसाइट https://govthealth.cg.gov.in/recdurgreg2023/ पर जा कर आवेदन को पूरा करें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2023 

नौकरी करने का स्थान : दुर्ग, छत्तीसगढ़।

0 comments:

Post a Comment