लुधियाना : पंजाब में घर बैठे बनाएं जन्म प्रमाणपत्र

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोग अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा बनवा सकते हैं। ताजा रिपोट के मुताबिक पंजाब सरकार ने जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनाने के लिए वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस पोर्टल के माध्यम से आप जन्म प्रमाणपत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार बच्चे के जन्म होने के 21 दिन के भीतर माता-पिता को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें। क्यों की अगर आप  21 दिन के बाद आप बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। 

जन्म प्रमाणपत्र के दस्तावेज : जन्म तिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, माता पिता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, अस्पताल में जन्म होने पर बच्चे का अस्पताल की जन्म रिपोर्ट, शपथ पत्र आदि होनी चाहिए।

पंजाब में घर बैठे बनाएं जन्म प्रमाणपत्र?

1 .वेबसाइट https://esewa.punjab.gov.in/ पर जाए। 

2 .आप आपको “Online Services” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 

3 .अब आपके सामने “Department of Health And Family Welfare” का आप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। 

4 .इसके बाद Issuance of Birth Certificate (Rural Areas) और  Issuance of Birth Certificate (Urban Areas) में ऐ किसी एक को सलेक्ट करें। 

5 .अब आपके सामने Punjab Birth Certificate Application Form खुल जाएगा, उसमे आप सभी जानकारी को सही-सही भरकर सब्मिट करें।

0 comments:

Post a Comment