बिहार के इस जिले में 3 हजार से ज्यादा एड्स मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले में एड्स मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। जिले में 3 हजार से ज्यादा एड्स मरीज चिन्हित किये गए हैं जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चिंता का विषय हैं।

खबर के अनुसार एक आंकड़ों के माने तो अब तक लिए गए संदिग्ध लोगों की जांच में गोपालगंज जिले के अलग-अलग इलाकों से तीन हजार से ज्यादा स्त्री पुरुष एचआईवी से पॉजिटिव पाए गए है। इन्हे आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। 

बता दें की इतनी बढ़ी संख्या में एड्स मरीज ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी हैं। वहीं, जिले में लगातार एड्स मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। फिलहाल 3100 पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है, जिनका इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है।

डॉक्टरों की मानें तो एड्स एक लाइलाज बीमारी है। लेकिन दवाओं के नियमित सेवन से जिंदगी लंबी जीई जा सकती हैं। जिले में इस बीमारी के होते प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत हैं, ताकि इस समस्या को दूर किया जा सके।

0 comments:

Post a Comment