SEBI में Young Professional के 54 वैकेंसी

न्यूज डेस्क: SEBI में Young Professional के 54 वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Securities and Exchange Board of India (SEBI) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम : Young Professional

पदों की संख्या : कुल 54 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, एमटेक, सीए, पीजी आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Securities and Exchange Board of India (SEBI) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन की तिथि : open for 21 days from the date of publication of the advertisement

नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

आधिकारिक वेबसाइट 

https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/OtherAction.do?doYoungProfessional2024=yes

0 comments:

Post a Comment