खबर के अनुसार बिहार में मॉनसून का सिस्टम एकबार फिर से एक्टिव हो गया हैं। जिससे अगले दो दिनों तक राज्य में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चमी चंपारण में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। साथ ही एक दो स्थान पर वज्रपात के भी आसार हैं।
वहीं, बिहार के जमुई, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सीवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, और रोहतास में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। इसके अलावे अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।
0 comments:
Post a Comment