यूपी में इन 'कर्मचारियों' को खुशखबरी, मिली बड़ी तरक्की!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में कई अहम प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राज्य में आईएएस अफसरों के प्रमोशन और तैनाती को लेकर हाल ही में बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनसे कई वरिष्ठ और जूनियर अफसरों के करियर में नया मोड़ आ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2001 बैच के अफसरों को प्रधान सचिव और सचिव रैंक पर प्रमोट किया गया है, जबकि 2010 बैच के अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोशन दिया गया है। इसके साथ ही, कुछ 2010 बैच के अधिकारियों को प्रमोशन के बाद कमिश्नर पद पर भी तैनात किया जा सकता है। 

प्रशासनिक बदलावों में लखीमपुर खीरी की डीएम का स्थानांतरण भी संभावित है। इस बदलाव के पीछे मुख्य वजह यह है कि वह 1 जनवरी से सचिव रैंक में प्रमोट हो जाएंगी। वेतनमान में बदलाव भी इस प्रमोशन के साथ जुड़ा हुआ है। 2001 बैच के अधिकारियों को एबव सुपरटाइम वेतनमान, 2010 बैच के अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान, 2013 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान, और 2022 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल प्रदान किया जाएगा।

मुख्य सचिव पद पर तैनात होंगे:

शशि भूषण लाल सुशील

अजय कुमार शुक्ला

अपर्णा यू

एसवीएस रंगाराव

सचिव-कमिश्नर पद पर प्रमोट अफसर:

ओम प्रकाश आर्य, नागेंद्र प्रताप, दिव्य प्रकाश गिरि, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, अखंड प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, संदीप कौर, दुर्गाशक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार,  कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा। इसके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत बालाजी, आशुतोष निरंजन और सुजीत कुमार को भी प्रमोशन दिया गया है।

2013 बैच के अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान:

प्रेम प्रकाश सिंह, आर्यका अखौरी, सुनील कुमार वर्मा, अपूर्वा दुबे, अनुज सिंह, हर्षिता माथुर, दिव्या मित्तल, राजकमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येंद्र कुमार, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, संजीव रंजन, रवींद्र कुमार मांदड, सैमुअल पाल एन, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शुभ्रांत शुक्ला, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह सचान, डॉ. वंदना वर्मा, , अनीता वर्मा सिंह, शिशिर, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ. कंचन सरन, रघुबीर, चांदनी सिंह, राजेश कुमार त्यागी।

इस बड़े प्रशासनिक बदलाव से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। अफसरों की प्रमोशन और तैनाती से राज्य प्रशासनिक कार्यों में और प्रभावी संचालन की संभावना बढ़ जाएगी।

0 comments:

Post a Comment