अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार जो युवाओं में भर देंगे जोश

न्यूज डेस्क: भारत के महान वैज्ञानिक और जनता के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम एक ऐसे व्यक्ति थे। जिन्हे दुनिया आज भी सलाम करती हैं। दुनिया में बहुत से लोग उनके मार्गदर्शन पर चलना पसंद करते हैं और जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार के बारे में जो विचार युवाओं में जोश भर देंगे।

अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार जो युवाओं में भर देंगे जोश। 

1 .एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए, कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। 

2 .सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने नहीं देते। 

3 .जीवन एक कठिन खेल है। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं। 

4 .अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो। 

5 .महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। 

6 .हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए। 

7 .अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

8 .इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं। 

9 .जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।

10 .बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है, लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही अवॉयड कर देते हैं।

0 comments:

Post a Comment