यूपी के इस शहर में खुलेगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सरकार ने दी मंजूरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार उत्तर प्रदेश में राज्य का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने जा रही हैं। इसको लेकर यूपी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में खोला जायेगा। इस यूनिवर्सिटी में सभी प्रकार की व्यवस्था मौजूद होगी। बहुत जल्द मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने का कार्य शुरू किया जायेगा। बता दें की पिछले सात-आठ महीने से यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की बात हो रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल होंगे। इस यूनिवर्सिटी में कुलपति के बाद डायरेक्टर और डीन्स होंगे, उसके बाद मुख्य कोच और फिर रजिस्टार और परीक्षा नियंत्रक होंगे। यह यूनिवर्सिटी बड़े स्तर पर बनाया जायेगा।

बता दें की इस यूनिवर्सिटी में खेल मैदान, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, मेस के साथ साथ उच्च शिछा की भी व्यवस्था होगी। यहां पुरुष और महिला दोनों का एडमिशन किया जायेगा। यहां से बीपीएड, एमपीएड की पढ़ाई के अलावा पीएचडी की डिग्री भी मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment