बुधवार को करें गणेश मंत्र का जाप, होगी धन की बरसात

धर्म डेस्क: बुधवार के दिन गणेश मंत्र का जाप करना बहुत शुभ माना जाता हैं। इससे धन दौलत की परेशानी दूर हो जाती हैं और इंसान के दैनिक जीवन पर भगवान गणेश की असीम कृपा बनी रहती हैं। आज इसी विषय में ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे गणेश मंत्र के बारे में जिसके जाप से गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।

बुधवार को करें गणेश मंत्र का जाप, होगी धन की बरसात। 

1 .“ॐ विघ्ननाशनाय नमः”

2 .ॐ गं गणपतये नमः”

3 .“ॐ हेरम्बाय नम:” 

ज्योतिशास्त्र के मुताबिक इस मंत्र का हर बुधवार जाप करने से किसी भी कार्य में आ रही बाधा खत्म हो जाती है। फिजूल खर्च से छुटकारा मिल जाता हैं तथा इंसान को धन की प्राप्ति होती हैं। इससे बिजनेस व्यापार में भी तरक्की हासिल होती हैं।

कैसे करें मंत्र जाप : बुधवार के दिन स्नान करने के बाद भगवान गणेश को सच्चे मन से याद करते हुए 108 बार इस मंत्र का जाप करें। इससे जीवन पर भगवान गणेश की असीम कृपा बनी रहेगी तथा जीवन में खुशहाली आएगी। इसलिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment