बता दें की भारत के इस मिसाइल टेस्ट से दुश्मनों में खलबली मच गई हैं। क्यों की ये मिसाइल टेस्ट नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है। ये दुश्मनों को हवा में खत्म करने की ताकत रखता हैं। यह मिसाइल DRDO ने तैयार किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना करेगी। इस मिसाइल की सबसे बड़ी ताकत यह है की यह मिसाइल अपने लक्ष्य को ढूंढ निकालता हैं तथा उसे चंद सेकेंड में खत्म कर देता हैं। इस मिसाइल के सफल टेस्ट से भारत की ताकत में वृद्धि होगी।
खबर के अनुसार इस आकाश-एनजी मिसाइल का टेस्ट वायु सेना के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीआरडीओ, बीडीएल और बीईएल के संयुक्त दल द्वारा किया गया। सबसे खास बात यह है की यह मिसाइल 100 फीसदी सफल साबित हुई।
0 comments:
Post a Comment