बिहार में फर्जी शिक्षकों पर होगी कारवाई, अब जाएगी नौकरी

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों के डिग्रियों की जांच हाईकोर्ट के देख रेख में हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी टीम तेजी के साथ डिग्रियों की जांच कर रही हैं। लेकिन बहुत से शिक्षकों की डिग्री फाइल्स नियोजन इकाई के पास मौजूद नहीं हैं। जिससे जांच में दिक्कत आ रही हैं।

नियोजित शिक्षकों के डिग्रियों की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने नई तरकीब खोजी हैं तथा इस सन्दर्भ में सभी DEO को पत्र भी लिखा हैं। खबर के मुताबिक नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच के लिए शिक्षा विभाग एक वेबसाइट पोर्टल बनाएगी।

बता दें की इस वेबसाइट पोर्टल पर शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र जो नियोजन के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया हो तो वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद शिक्षकों के डिग्रियों की जांच निगरानी टीम करेगी।

खबर के अनुसार अगर कोई शिक्षक अपना प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र अपलोड नहीं करते हैं तो उन्हें अवैध करार दिया जायेगा। साथ ही साथ उनकी डिग्रियों और प्रमाण पत्र को अवैध मानते हुए उनपर कारवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ वसूली अधिनियम के तहत वेतन की राशि भी वसूल की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment