लखनऊ, गोरखपुर सहित सभी जिलों में बिजली बिल पर 100 फीसदी की छूट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर सहित सभी जिलों में बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सरचार्ज  में 100 फीसदी की छूट दे रही हैं।

खबर के अनुसार छोटे घरेलू उपभोक्ता, किसान और वाणिज्यिक,बिजली उपभोक्ता के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत एलएमवी-एक, एलएमबी-दो और एलएमवी-पांच के उपभोक्ता बकाये बिजली बिल पर सरचार्ज  में 100 फीसदी की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं घरेलू बत्ती-पंखा के दो किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ता तथा वाणिज्यिक के दो किलोवाट से पांच किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि में 50 फीसदी छूट दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी 2022 तक का समय निर्धारित किया गया हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है की इस योजना का लाभ तय श्रेणी के सभी बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को मिले। ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।

0 comments:

Post a Comment