लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ सहित सभी जिलों में महंगी होगी शराब

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ सहित सभी जिलों में शराब महंगी हो सकती हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में नई आबकारी नीति जल्द जारी होने वाली हैं। इससे शराब की कीमतों में वृद्धि की जाएगी और शराब पीने वालों को पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। 

खबर के अनुसार राज्य में नई आबकारी नीति जारी करने को लेकर शुक्रवार को अफसरों की बैठक हुई, हालांकि देरतक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की जल्द सी इसपर बड़ा फैसला लिया जायेगा।

आपको बता दें की अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही हैं। राज्य में पव्वे की कीमत 10 से 15 रुपये और बोतल की कीमत 40 से 50 रुपये तक बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है की देशी शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में नयी आबकारी नीति 5 जनवरी से पहले ही जारी कर दी जाएगी। क्यों की पांच जनवरी को यूपी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होनी हैं। इसके बाद नई आबकारी नीति लागू करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment