पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत सभी जिलों में होगी हृदय रोगों की मुफ्त जांच

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत सभी जिलों में हृदय रोगों की मुफ्त जांच की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के अनुसार बिहार में हृदयाघात की रोकथाम के लिए 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस से लेकर 12 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में हृदय रोगों की मुफ्त जांच की जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जायेगा।

आपको बता दें की बिहार के  सभी सदर, अनुमंडलीय, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जीविका के सीएलएफ केंद्रों पर हृदय रोगों की जांच की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। 

दरअसल बिहार में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कई लोगों में हृदय रोग की समस्या हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग के द्वारा सभी जिलों में अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के द्वारा अधिक से अधिक लोग हृदय की जांच करा सकें, इसके लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment