यूपी में फिर शुरू होगी मक्के और बाजरे की खरीद, जानें सरकारी रेट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में मक्के और बाजरे की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 24 जिलों में मक्का, 18 जिलों में बाजरे की सरकारी खरीद की जाएगी। इसको लेकर कृषि विभाग ने द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में बाजरे का उत्पादन 21 लाख 60 हजार मी.टन और बाजरे का 24 लाख मी.टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया हैं। सरकार किसानों से उचित मूल्य पर इसकी खरीदारी करेगी।

आपको बता दें की मक्के और बाजरे की खरीद के लिए सरकार के द्वारा सरकारी रेट निर्धारित कर दिया गया हैं। मक्के की एमएसपी 1962 और बाजरे की 2350 रुपये प्रति कुंतल तय की गई है। इसी के अनुसार यूपी में मक्के-बाजरे की खरीद होगी।

वहीं मंत्री ने कहा है की यूपी में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए यूपी की योगी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश प्राकृतिक खेती बोर्ड का गठन करेगी। प्राकृतिक खेती के लिए एक उच्च स्तरीय अध्ययन दल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जायेगा और प्राकृतिक खेत के तरीके समझेगा।

0 comments:

Post a Comment