बक्सर के रास्ते समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर तक चलेगी

न्यूज डेस्क: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

बक्सर के रास्ते समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर तक चलेगी?

ट्रेन नंबर 09413 : अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 29 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और विभिन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09414 : समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज। 

यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय। बक्सर, आरा जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment