वडोदरा, भरुच में Assistant Officer समेत कई पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: वडोदरा, भरुच में Assistant Officer समेत कई पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड ने  Deputy General Manager or Chief Manager,  Manager or Senior Officer, Senior Engineer or Engineer or Assistant Engineer, Senior Officer or Officer आदि के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, स्नातक, एमबीए, डिप्लोमा, पीजी आदि निर्धारित हैं। 

चयन प्रक्रिया : गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 जुलाई 2023 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.gacl.com

वेतनमान : नियमानुसार(नोटिश देखें)

नौकरी करने का स्थान : वडोदरा, भरुच।

0 comments:

Post a Comment