सूरत और वडोदरा के लोग राशन कार्ड में चेक करें नाम

गुजरात : सूरत और वडोदरा में रहने वाले लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था तथा जिन्होंने राशन कार्ड में नए सदस्य के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किये थें वो ऑनलाइन के द्वारा राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

खबर के अनुसार गुजरात सरकार ने राशन कार्ड में अपना चेक करने के लिए एक वेबसाइट पोर्टल उपलब्ध कराया हैं। जिस पोर्टल की मदद से आप ये जान सकते हैं की राशन कार्ड में आपका या परिवार के लोगों का नाम शामिल है या नहीं।

सूरत और वडोदरा के लोग राशन कार्ड में चेक करें नाम?

1 .https://ipds.gujarat.gov.in/Register/frm_RationCardAbstract.aspx वेबसाइट को गूगल में सर्च करें।

2 .इसके बाद आपको वर्ष और माह का नाम सही-सही सलेक्ट करना। 

3 .अब आपको अपना जिला जैसे की सूरत और वडोदरा आदि को सलेक्ट करना हैं। 

4 .जिला के चुनाव करने के बाद आपको अपने ब्लॉक का नाम को सलेक्ट करना हैं।

5 .इसके बाद सबसे पहले आपको area name सर्च करना है। एरिया नाम मिल जाने पर राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें।

6 . राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे, पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगा। आप अपने नाम के अनुसार इसे देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment