वडोदरा-सूरत-भरुच-आणंद मेमू ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी

न्यूज डेस्क: गुजरात में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने यात्रियों को सूचना देते हुए कहा है की वडोदरा-सूरत-भरुच-आणंद से चलने वाली मेमू ट्रेन मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। 

खबर के अनुसार वडोदरा डिविजन में मकरपुरा स्टेशन पर 26 जुलाई से 31 अगस्त तक यार्ड रीमॉडलिंग कार्य किया जायेगा। जिसके कारण इस स्टेशन से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर नहीं किया जायेगा। इसलिए यात्रा करने वाले यात्री इस बात का ध्यान रखें। 

वडोदरा-सूरत-भरुच-आणंद मेमू ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी?

ट्रेन नंबर 09156 : वडोदरा-सूरत मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09080 : वडोदरा-भरूच मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09162 : वडोदरा-वलसाड स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09300 : आणंद-भरूच मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09299 : भरूच-आणंद मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09161 : वलसाड-वडोदरा स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09079 : सूरत-वडोदरा मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09155 : सूरत-वडोदरा मेमू ट्रेन 31 अगस्त तक मकरपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment