बक्सर : बिहार में School Teacher के पदों पर बंपर भर्ती

बक्सर : बिहार में 170461 School Teacher के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। क्यों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।

बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत Bihar Primary Teacher, Bihar TGT Teacher, Bihar PGT Teacher के कुल 170461 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती Written Exam, Document Verification और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। 

आवेदन शुल्क : General, OBC, EWS, Other State के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपया। जबकि SC, ST, PH  के लिए 200/- रुपया निर्धारित हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीएड, स्नातक, पीजी, STET,  CTET आदि निर्धारित किया गया हैं। 

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  https://www.bpsc.bih.nic.in/ वेबसाइट पोर्टल पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

वेतनमान : 32,916-79,943/- Per Month(लेवल-7 के अनुसार)

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment